✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
जयपुर।
राजस्थान में शनिवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। आंधी और बारिश के बीच अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। अलवर में खेत में काम कर रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। उधर, सिरोही में शुक्रवार देर रात आई तेज आंधी में एक पेड़ गिरने से 45 वर्षीय महिला की जान चली गई।
अलवर में खेत में काम कर रही महिला की मौत, तीन घायल
शनिवार को अलवर जिले के टहला क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला पर अचानक बिजली गिर पड़ी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गए जिन्हें तत्काल टहला के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
सिरोही में नीम का पेड़ गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत
सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के छावनी क्षेत्र में शुक्रवार रात आई तेज आंधी के दौरान एक नीम का पेड़ अचानक गिर पड़ा। उसकी चपेट में आकर एक 45 वर्षीय महिला की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने घर लौट रही थी।
जयपुर-सीकर में बदला मौसम, तेज हवा और बारिश से मिली राहत
राजधानी जयपुर और सीकर जिले में शनिवार शाम को अचानक मौसम बदला। तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली की कड़कड़ाहट से वातावरण में ठंडक घुल गई। करीब आधे घंटे की बारिश ने तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत जरूर दी।
सवाई माधोपुर में 20 मिनट तक झमाझम, जोधपुर-फलोदी में भी मौसम बदला
सवाई माधोपुर में तेज अंधड़ के साथ करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिर गए। वहीं, जोधपुर और फलोदी में भी देर शाम बादल छा गए और तेज हवा चली। चित्तौड़गढ़ और कोटा के इलाकों में भी मौसम में हल्का बदलाव दर्ज किया गया।
उदयपुर में गिर गई पूर्व सीएम की मूर्ति
उदयपुर में अंधड़ के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ जब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की मूर्ति तेज हवा से गिर गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।
रात के तापमान में गिरावट, पर हीट वेव का खतरा बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई स्थानों पर बारिश और आंधी हुई जिससे रात का तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज हुआ।
हालांकि यह राहत अस्थायी है। मौसम विभाग ने चेताया है कि पश्चिमी हवाओं के असर से आने वाले दिनों में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ेगा। बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो-तीन दिन में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट वाले जिले:
बीकानेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, बाड़मेर, जैसलमेर और फतेहपुर।
राजस्थान में अचानक बदले मौसम से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर दो महिलाओं की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है और मौसम विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है। आने वाले दिनों में तेज गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए खासकर किसानों, बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।