✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

पाली। राजस्थान में आगामी निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने रणनीतिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने राज्य के सातों संभागों में प्रभारी नियुक्त कर संगठन को मजबूती देने का काम शुरू कर दिया है। पाली जिले के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष दयाल डांगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है।


दयाल डांगी ने बताया कि जोधपुर संभाग के प्रभारी के रूप में कपिल राजगुरु पटाऊ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जयपुर संभाग में सौरभ चौधरी, अजमेर संभाग में कीर्ति पाठक, उदयपुर संभाग में अमित वर्मा, बीकानेर संभाग में सुभाष मक्कासर, भरतपुर संभाग में चरणदास जाटव तथा कोटा संभाग में जितेंद्र शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
डांगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे राज्य में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और यह सभी संभाग प्रभारी अपने-अपने जिलों में दौरे करेंगे। वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक समीक्षा करेंगे और चुनावी तैयारियों की रणनीति तय करेंगे। साथ ही प्रदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य आमजन की आवाज को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारेगी जो जनहित के लिए समर्पित हों और आम आदमी के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ने का जज़्बा रखते हों।
रामेश्वर वैष्णव ने कहा, “हम अरविंद केजरीवाल के काम के मॉडल के दम पर चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली और पंजाब की तरह अब राजस्थान की जनता भी बदलाव चाहती है। हम उन्हें एक मजबूत विकल्प देने जा रहे हैं।”
आम आदमी पार्टी द्वारा संभागवार प्रभारी नियुक्त कर देना यह संकेत है कि पार्टी राजस्थान में राजनीतिक रूप से गंभीरता से उतरने जा रही है और निकाय चुनाव इसका पहला पड़ाव है।
अंत में, जिला अध्यक्ष दयाल डांगी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए जनसेवा के इस अभियान को गति दें।