हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का किया इस्तकबाल


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। पवित्र मक्का मदीना के लिए हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का स्थानीय सिलावट मोहल्ला स्थित पठान हाउस में भव्य इस्तकबाल किया गया। ठेकेदार फकीर मोहम्मद के बहनोई हाजी मोहम्मद यूसुफ और बहन सायरा बानो का शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही, ठेकेदार फकीर मोहम्मद पठान ने साफा व फूल माला पहनाकर भव्य इस्तकबाल किया। और देश में अमन-चैन, एकता, भाईचारा, खुशहाली के लिए दुआ मांगने की दरखास्त की। इस अवसर पर समाजसेवी बाबू खान मेहर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल सिलावट, अब्दुल रशीद, मोहम्मद इलियास, सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर समीर खान, अब्दुल गफ्फार पठान, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद रियाज, वसीम अकरम, मोहम्मद अली, मोहम्मद यासीन पावणा, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शाहिद, मेहरुन्निसा, जुबेदा, हिना, रिहाना, शबनम, सलमा मोइन पठान, बुसरा आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।


