सोजत, 14 अप्रैल- भारतीय जनता पार्टी, सोजत मंडल द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती को “समरसता पर्व” के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा की साफ-सफाई और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान ने बाबा साहेब को एक दिव्य ज्योति बताते हुए कहा कि उन्होंने देश में समानता, समरसता और सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संदेश — “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” — आज भी प्रासंगिक है और हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है।
मंडल अध्यक्ष कीर्ति तंवर ने बताया कि भाजपा के छह प्रमुख कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम बाबा साहेब की जयंती को समारोहपूर्वक मनाना है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोजत मंडल के प्रत्येक बूथ पर डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं के साथ “बाबा साहेब अमर रहें” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा” जैसे गगनभेदी नारों से समरसता और जोश का वातावरण तैयार किया।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, महामंत्री हीरालाल कांठेर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, अतिथि केसाराम माहेश, प्रभुलाल रांगीं, विधानसभा संयोजक नरपत सिंह सोढा, मंडल संयोजक मदन भाई मोदी, महेंद्र टांक, दीपिका शर्मा, रमेश कुमार गहलोत, राकेश खींची, धीरज नगोरा, डॉ. महेश सोनी, नरपत सिंह राव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राकेश देवड़ा, चाड़वास मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, राकेश पंवार, राजेश अग्रवाल, मोहमद साजिद, श्याम सिंह चौहान, कैलाश दिलीप व्यास, हीरालाल सांखला, सोहनलाल मौर्य, जवरीलाल बोराणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने समरसता और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।