पाली, 14 अप्रैल — आज पाली के केरिया दरवाजा स्थित एक आयोजन स्थल पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अबुल कलाम मंडल की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों और जनहित के मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अज़ीज़ दर्द ने की। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री हिमपालसिंह देवल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्री महावीरसिंह सुकरलाई, ब्लॉक अध्यक्ष श्री जीवराज बोराणा, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोहन हटेला तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं संगठन महासचिव श्री भंवर राव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मंडल अध्यक्ष श्री शकील अहमद नागौरी ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद श्री आमीन अली रंगरेज, हाजी इंसाफ घोसी, मोइनुद्दीन भाटी, श्री रफीक चौहान, श्री मांगूसिंह दुदावत, पार्षद प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश रामावत, श्री रमेश परिहार, श्री अनवर खान सिरोहा, श्री असगर कुरैशी, श्री मोईन नागौरी, श्री रईस रंगरेज, श्री अय्यूब रंगरेज, श्री जमाल बा तुवर, श्री मोनू चूड़ीगर, श्री इमरान नागौरी, श्री टीपू लोहार, श्री अमजद चूड़ीगर, श्री सत्तार भाई पिंजारा, श्री जहूर भाई खिलजी, श्री जावेद खान, श्री तौसीफ नागौरी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने, आगामी चुनावों की तैयारियों और संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।