✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):
एक हैरान कर देने वाली और बेहद क्रूर घटना गोरखपुर जिले से सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में उलझे एक युवक को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने की कीमत इतनी बड़ी चुकानी पड़ी कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई। घटना में लड़की के चार भाइयों ने उसे बुरी तरह पीटकर उसके हाथ-पैर पकड़े और अपनी ही बहन से युवक का गुप्तांग ब्लेड से कटवा दिया। यह दिल दहला देने वाला मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
रात एक बजे मिलने पहुंचा था प्रेमी
मामला गोरखपुर के एक गांव का है, जहां 22 वर्षीय मिथुन (बदला हुआ नाम) अपनी प्रेमिका से मिलने रात लगभग एक बजे उसके घर पहुंचा था। दोनों पिछले दो साल से फोन पर लगातार संपर्क में थे और एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन जब वह इस बार मिलने पहुंचा, तो प्रेमिका के चारों भाइयों ने दोनों को साथ में रंगे हाथ पकड़ लिया।
लड़की से ही कटवाया गया युवक का गुप्तांग
पीड़ित के पिता बसंत लाल के अनुसार, चारों भाइयों ने मिथुन को काबू में कर लिया और उसके दोनों हाथ-पैर कसकर पकड़ लिए। फिर अपनी ही बहन को ब्लेड थमाया और उसके सामने युवक का गुप्तांग काटने को मजबूर किया। लड़की ने झिझकते हुए ब्लेड चलाया और गुप्तांग पर गहरा चीरा लगा दिया। खून का बहाव इतना तेज था कि युवक बेसुध हो गया।
गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
घटना की सूचना गांव के एक युवक ने तुरंत पीड़ित के परिवार को दी। आनन-फानन में परिवारवाले पहुंचे और मिथुन को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू किया। गहरे घाव पर टांके लगाए गए हैं और अत्यधिक खून बह जाने के कारण युवक बार-बार बेहोश हो रहा है।
पिता का आरोप – लड़की ने जाल बिछाया था
मिथुन के पिता ने पुलिस से शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुछ साल पहले लड़की के परिवार से उनका विवाद हो गया था, जिसके चलते दोनों परिवारों में बातचीत तक बंद थी। इसके बावजूद लड़की ने उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाया और देर रात घर बुलाकर अपने भाइयों के साथ मिलकर इतनी घिनौनी हरकत की।
लड़की की तरफ से भी आई शिकायत
इस पूरे मामले में लड़की की तरफ से भी एक शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मिथुन रात में जबरदस्ती घर में घुसा और उस पर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। लड़की ने खुद को बचाने के लिए यह कदम उठाने की बात कही है।
पुलिस कर रही जांच, दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में IPC की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
इलाके में सनसनी, कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। लोग इस दरिंदगी से स्तब्ध हैं और सवाल उठा रहे हैं कि प्रेम संबंधों की सजा इतनी क्रूर कैसे हो सकती है? दूसरी ओर, पुलिस पर भी कार्रवाई में तेजी न दिखाने का आरोप लगाया जा रहा है।