अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत, 17 अप्रैल। भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए नूरानी प्राथमिक विद्यालय, सोजत में परिंडे एवं घोंसले लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से परिंडों में शीतल जल और चुग्गा डालने का संकल्प दिलाया गया।

विद्यालय के व्यवस्थापक कवि कथाकार ड़ा रशीद गौरी ने इस अवसर पर कहा कि गर्मी के इस मौसम में बेजुबान पक्षियों की सेवा करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने घर की छतों पर भी परिंडे लगाएं और प्रतिदिन पानी और चुग्गा भरने की आदत डालें।
कार्यक्रम में नूरानी कमेटी के व्यवस्थापक कवि कथाकार ड़ा रशीद गौरी, सदर इंसाफ घोसी एवं सचिव शाहबाज खान ने घोषणा की कि जो विद्यार्थी नियमित रूप से पक्षियों के परिंडों में जल व चुग्गा डालेंगे, उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अभियान की शुरुआत कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सीबीईओ दलपत सिंह सांखला, एसीबीईओ प्रथम जयदेव शर्मा एवं द्वितीय मोहम्मद रफीक के निर्देशन व प्रेरणा से की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हफीज, शिक्षक मोहम्मद सबीर, बुन्दू खान, रफीक शाह, मौलाना सज्जाद आलम तथा समस्त नूरानी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।