मुंबई में आज : ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की खिदमतगार मीट

रिपोर्ट- मुकीत खान
चेयरमैन- ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी
खंडवा / मुंबई। ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी आज अपनी महाराष्ट्र यूनिट के साथ हज हाऊस, मुंबई में खिदमतगार मीट का आयोजन करेगी, सुबह 11 बजे से आयोजित मीट में महाराष्ट्र स्टेट हज वेलफेयर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी ओवेस अहमद घोजारिया, एग्जीक्यूटिव मेंबर रिज़वान अहमद घोजारिया, रेहान अब्दुल रहमान शेला,कदीर अहमद तमीजुद्दीन क़ाज़ी, मुजाहिद ए इस्लाम मोहियुद्दीन अंसारी, हसीब अहमद अंसारी मौजूद रहेंगे,
खिदमतगार मीट में महाराष्ट्र में सोसायटी को मज़बूत बनाने के साथ दीगर और भी मौज़ू पर बात की जाएगी साथ ही यूनिट के ज़िम्मेदारों को सर्टिफिकेट भी तकसीम किये जायेंगे।