
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
पिंपरी-चिंचवड़ (पुणे): महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ वैवाहिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया बल्कि महिला के साथ क्रूरता और अंधविश्वास की सारी हदें पार कर दीं। सांगवी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, एक महिला ने अपने पति पर जबरन यौन संबंध बनाने, चाकू दिखाकर डराने और काला जादू करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
घटना की शुरुआत – 1 जून की डरावनी रात
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 जून 2024 की रात वह अपने बच्चों की कुछ जरूरी चीजें लेने अपने घर गई थी। उसी दौरान पति ने पहले चाकू दिखाकर धमकाया और जबरदस्ती कपड़े उतरवाए। इसके बाद उसने महिला के साथ जबरन यौन संबंध बनाए। यह यहीं नहीं रुका—महिला का आरोप है कि आरोपी पति ने एक नींबू जिसमें हल्दी-कुमकुम लगा हुआ था, उसे उसके प्राइवेट पार्ट पर निचोड़ते हुए कहा कि “तुझ पर जादू कर दिया गया है, तू अब पागल हो जाएगी।”
अंधविश्वास और मानसिक यातना का वीभत्स रूप
पीड़िता ने कहा कि उसका पति लंबे समय से उस पर काले जादू का प्रयोग करता रहा है। वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और कहता था कि वह देवी-शक्ति के वश में है। महिला ने यह भी बताया कि पति अक्सर नींबू, राख, कुमकुम आदि वस्तुओं का इस्तेमाल कर उस पर तंत्र-मंत्र करता था।
जिंदगी का डर – “मैं तुझे जान से मार दूंगा”
महिला ने एफआईआर में बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। “मैं तुझे मार डालूंगा, कोई नहीं बचेगा”—ऐसी धमकियां वह अक्सर देता था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार
घटना की गंभीरता को देखते हुए सांगवी पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा का हनन), 506 (आपराधिक धमकी), और अंधश्रद्धा विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
महिला को मिला मेडिकल और कानूनी सहारा
पीड़िता को पुलिस की सहायता से मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और महिला आयोग को भी इस घटना की सूचना दी गई है। महिला को फिलहाल पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।
समाज में गहराता अंधविश्वास – चिंता की बात
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि किस तरह अंधविश्वास और काला जादू जैसी कुप्रथाएं अब भी आधुनिक शहरों में पनप रही हैं। पति-पत्नी के रिश्ते में जब क्रूरता और तंत्र-मंत्र जैसे अंधविश्वासी अत्याचार घुल जाएं, तो समाज की चेतना पर सवाल उठते हैं।
पुलिस की अपील
सांगवी पुलिस ने जनता से अपील की है कि आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही, उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अंधविश्वासी प्रताड़ना का सामना करने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
#Pune #PimpriChinchwad #CrimeAgainstWomen #BlackMagic #BreakingNews #WifeTorture #SangviPolice #MaharashtraCrime #ATCard #AajTakSocial