अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत।स्थानीय सोनराज जी का मैदान स्थित सीबीईओ कार्यालय में उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने प्रचंड गर्मी में पक्षियों की जीवन रक्षा हेतु संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये बेजुबान परिंदे अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर सकते, लेकिन पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को प्राणी मात्र की रक्षा के धर्म का निर्वहन करना चाहिए।
वे सोजत ब्लॉक सीबीईओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पीईईओ, शिक्षाकर्मियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने कहा कि परिंडे और घोंसले लगाकर पक्षियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र में आ रहे बदलावों के कारण प्राकृतिक आपदाओं की संख्या बढ़ी है और ऐसे में पक्षियों का जीवन बचाना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह सांखला, एसीबीईओ प्रथम जयदेव शर्मा, द्वितीय मो. रफीक, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधनलाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास, माली सैनी समाज जिला अध्यक्ष ताराचंद सैनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी उपस्थितजनों ने अपने विद्यालयों में परिंडे बांधकर पक्षियों के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने एवं घोंसले लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में यह घोषणा भी की गई कि इस अभियान को धरातल पर साकार करने में सहयोग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।