सोजत, 16 अप्रैल। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 सोजत में पक्षियों के लिए परिंडे और घोंसले लगाए गए। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से परिंडों में शीतल जल और चुग्गा डालने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक रमेश चौहान ने कहा कि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की सेवा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने घरों की छत पर छायादार स्थान पर परिंडे बांधें और नियमित रूप से पानी एवं चुग्गा डालें।
इस अवसर पर चेतन व्यास ने घोषणा की कि जो बच्चे नियमित रूप से परिंडों में जल भरेंगे और चुग्गा डालेंगे, उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
इस अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सीबीईओ दलपत सिंह सांखला, एसीबीईईओ प्रथम जयदेव शर्मा तथा द्वितीय मोहम्मद रफीक के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से हुई। इस मौके पर हीना सांखला, जया चितारा, तरुणा उज्ज्वला वैष्णव, लेखराज, कविता, हीरा, संजीवनी, निकिता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बुधवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय सोनराज जी के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा कार्यालय सोजत द्वारा विभिन्न विद्यालयों के पीईईओ को पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए गए। यह आयोजन सामाजिक संस्थाओं एवं भामाशाहों के सहयोग से आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि भामाशाह अनोपसिंह लखावत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, विकास टांक, दिलीप कुमार एवं अन्य भामाशाहों के सहयोग से सोजत क्षेत्र में 4,000 परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया था।
मंगलवार को ये परिंडे पाली से सोजत ब्लॉक शिक्षा कार्यालय पहुंचे, और बुधवार को इन्हें सभी पीईईओ को वितरित कर दिया गया। अब इन परिंडों को शिक्षकों, छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की सहायता से छायादार स्थानों पर लगाया जाएगा और उनमें नियमित रूप से शीतल जल एवं चुग्गा डाला जाएगा।