सोजत- गर्मी की भीषण तपिश में प्यासे परिंदों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अभिनव पहल “परिंदों के लिए परिंडा अभियान” के अंतर्गत सोजत में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बड़ी कब्रिस्तान में 21 परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक और ‘परिंडा वाले बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध यूसुफ रजा खान के नेतृत्व में परिंडे लगाए गए। इस मुहिम का उद्देश्य पक्षियों के लिए जल प्रबंध सुनिश्चित करना और लोगों को इस नेक कार्य से जोड़ना है।

नमाज के दौरान मौलाना सज्जाद आलम ने स्थानीय समुदाय से अपील की कि वे भी इस भीषण गर्मी में अधिक से अधिक परिंडे लगाकर परिंदों की सेवा करें और इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप दें।

इस मौके पर नूरानी कमेटी के सदर इंसाफ खान घोसी, उपाध्यक्ष रमीज पठान, सचिव शाहबाज खान तथा नौगजा पीर कमेटी के सदर इरफान खान सहित सलीम रंगरेज, अकरम खान, अयान खान, अरमान खान, इरफान खोखर, साकिर छिपा, अरमान घोसी, हसनैन खान, ऐजान खान सहित अनेक स्थानीय नागरिकों ने अपने-अपने घरों पर परिंडे लगाने और उनकी नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी जगाने वाला एक प्रेरक कदम बनता जा रहा है।