पाली जिले के भांगेसर गांव में बुधवार का दिन एक दर्दनाक खबर लेकर आया, जब एक ही दिन में गांव के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक व्यक्ति पहले से बीमार था, लेकिन शेष तीन लोगों की अचानक मौत ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। इन मौतों के बाद गांव में सन्नाटा और खौफ साफ देखा जा सकता है।
घटना जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित भांगेसर गांव की है। पिछले दो दिनों से इलाके में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक स्थिर बना हुआ है, जिससे गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बुधवार को जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से तीन की हालत सामान्य बताई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अचानक दम तोड़ दिया। वहीं, एक वृद्ध व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
गांव के सरपंच हबीब खान और उप सरपंच मदनसिंह देवड़ा ने बताया कि यह मौतें अत्यधिक गर्मी और संभवतः हार्ट अटैक के कारण हुई हैं। हालांकि, सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है, जिससे उनकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
वहीं, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल का कहना है कि जिले में अभी हीटवेव जैसी कोई स्थिति नहीं है और अब तक लू या तापघात से किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।