सोजत। ग्रीष्म ऋतु में परिंदों को राहत पहुंचाने और उनके लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अभिनव पहल “परिंदों के लिए परिंडा अभियान” के तहत मंगलवार को सोजत स्थित मरुधर केसरी पर्यावरण सार्वजनिक पार्क में परिंडे लगाए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफीक के नेतृत्व में परिंडे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने इन परिंडों की नियमित देखभाल करने तथा समय पर पानी डालने का संकल्प लिया।
इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों को भी इसमें भाग लेने और अपने-अपने घरों में परिंडे लगाने का आह्वान किया गया।
इस मुहिम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद गुप्ता, बालिका विद्यालय खरियानीव के प्रधानाचार्य भंवर लाल जांगिड़, प्रताप सिंह बासनी मुथा, संतोष लोढ़ा, दलपत राज मेहता, बुलंद अख्तर, सिमरन, प्रकाश, प्रीतम, राकेश, तनुज, अवि, गोपेश मीणा, शंकर लाल, कमलेश प्रजापत, विशाल वैष्णव, रमेश जयपाल, हितेश टाक, मनीष टाक, दीपक रणवा एवं जय प्रकाश आदि ने घर-घर परिंडा लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने प्रतिदिन सुबह-शाम पार्क में रखे गए परिंडों में पानी भरने का दायित्व स्वयं उठाया। इस पर्यावरणीय पहल से न केवल पक्षियों को राहत मिलेगी, बल्कि जनमानस में भी पर्यावरण संरक्षण की चेतना जागृत होगी।