सोजत। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
शादी का माहौल खुशियों से भरा होता है, लेकिन सोजत कस्बे में एक परिवार की खुशी उस समय कड़वाहट में बदल गई जब विवाह के रिसेप्शन की रात चोर उनके घर के बाहर से टू-व्हीलर लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोजत निवासी घनश्याम पुत्र गोरधन लाल माली, जो हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने रहते हैं, की शादी हाल ही में 18 अप्रैल 2025 को हुई थी। इस शुभ अवसर पर घर पर रिसेप्शन व प्रतिभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दिन रात्रि में घनश्याम अपनी टीव्हीएस एक्स.एल. हेवी ड्यूटी (वाहन संख्या RJ 22 TS 6002) का कार्य संबंधी उपयोग करके घर के सामने ले आए और लॉक करके अंदर चले गए।
करीब एक घंटे बाद जब वह बाहर आए तो गाड़ी वहां से गायब मिली। उन्होंने आसपास, रिश्तेदारों और सभी परिचितों से पूछताछ की, लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। कार्यक्रम में बाहर से टेन्ट वाले, हलवाई और भोजन परोसने वाले लोग भी आए हुए थे, जिनसे भी फोन पर पूछताछ की गई, पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
घनश्याम माली ने सोजत थाने में गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि रिसेप्शन के आयोजन के दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द से जल्द उनकी गाड़ी बरामद कर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त करेगी।
यह घटना क्षेत्रवासियों के लिए भी एक चेतावनी है कि शादी जैसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता जरूरी है।