सोजत, 23 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए 28 निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सोजत शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गहरा शोक व्यक्त किया गया। नगर के विद्यालय क्रमांक 2 में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विद्यालय स्टाफ से चेतन व्यास, भंवर सिंह राठौड़, रमेश चौहान, पूरण सिंह राजपुरोहित, हिमांशु परिहार, लेखराज, साहिल, हीना सांखला, जया चितारा, उज्ज्वला वैष्णव, डिंपल परिहार, वंशिका, हीरा, कविता, संजीवनी, लावनिया, नाजमीन, मोहित, योगेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अक्षय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की।

सिर्फ विद्यालय ही नहीं, सोजत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं।
नगर के प्रमुख मंदिरों में शांति पाठ का आयोजन कर यह संदेश दिया गया कि यह हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। सभी देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की अपील की गई।

सभा में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि भारतीय सेना और पुलिस प्रशासन को आतंकवाद के खिलाफ हर स्तर पर समर्थन दिया जाए, साथ ही आतंकियों के मददगारों को बेनकाब कर उनके अधिकार निलंबित किए जाएं। पाकिस्तान को भी इस तरह के हमलों का करारा जवाब देकर सबक सिखाने की मांग की गई।
इस हमले ने पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है, वहीं सोजत के नागरिकों ने भी एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।