पाली। सोमवार शाम 7:00 बजे के बाद मस्तान बाबा चौराहा से एआईएमआईएम के बैनर तले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी एवं जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट के नेतृत्व में आयोजित इस मार्च में मुस्लिम समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कैंडल मार्च में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न संगठनों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। मुस्लिम युवा फाउंडेशन के मेराज अली चूड़ीगर ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भीम आर्मी संगठन ने भी इस कैंडल मार्च में सहभागिता कर आतंकवाद के खिलाफ अपना समर्थन प्रकट किया।

इस अवसर पर एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट ने कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, वह कम है। आतंकियों द्वारा किया गया यह कृत्य मानवता के खिलाफ है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और आतंकियों की पनाहगाहों को नेस्तनाबूद किया जाए।”
एआईएमआईएम जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी में भारत सरकार से आवाहन किया आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त किया जाए और आतंकवाद को जड़ मूल से नाश किया जाए।
कैंडल मार्च के अंत में शहीदों और हमले के पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। आयोजन के दौरान उपस्थित जनसमूह ने देशभक्ति के नारे लगाए और आतंकवाद के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया।

पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च में एआइएमआइएम के जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी, जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट, जिला सचिव इमरान कंटालिया, प्रिंस गोरी, सोशल मीडिया प्रभारी रमजान अशरफी, हसन अली बगड़ी, जिला प्रवक्ता इमरान गुल्लीवाला, पाली विधानसभा अध्यक्ष गुलाम हुसैन, विधानसभा उपाध्यक्ष अयूब सुलेमानी, विधानसभा महासचिव नदीम कुरैशी, शहर महासचिव गौस मोहम्मद, जिला सदस्य आबिद हुसैन, वार्ड अध्यक्ष सत्तार भाटी उपस्थित रहे।
भीम आर्मी संगठन से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राज परिहार जिला अध्यक्ष प्रताप भटनागर जिला उपाध्यक्ष सलीम शहजाद परिहार अशोक कुलदीप विक्रम परिहार आईटी सेल प्रभारी ने भी कैंडल मार्च में भाग लिया।
मुस्लिम युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर, समीर गोरी, समाजसेवी फैयाज बुखारी, कलीम अख्तर, युसूफ तिलजीवाला, सोहेल कुरेशी, अकरम शाह, फैजान आरटीआई, फिरोज मस्तान, पप्पू मस्तान और शहर के गरमानी लोगों ने हिस्सा लिया।