पूरा समाचार:
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
रोहतास (बिहार)। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना बिहार के रोहतास जिले से सामने आई है। यहां भतीजे और बुआ के बीच चल रहे प्रेम संबंध ने एक मासूम जिंदगी को निगल लिया। जब युवती ने प्रेमी संग पंजाब जाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी भतीजे ने उसे जबरन जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना कोचस थाना क्षेत्र की है, जहां इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्यार में पागल भतीजे ने रचाई थी खौफनाक साजिश
पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय मृतका और आरोपी के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपी लगातार युवती पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ पंजाब चलकर नया जीवन शुरू करे। लेकिन परिवार और समाज की इज्जत को देखते हुए युवती ने इससे साफ इनकार कर दिया। इस इनकार से तिलमिलाए आरोपी ने मौका पाते ही युवती की जान लेने की साजिश रच डाली।
घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उनकी पत्नी रिश्तेदार की शादी में गई हुई थीं। घर में सिर्फ बच्चे ही मौजूद थे। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक घर में बांस के चोंगा में जहर घोलकर पहुंचा और जबरदस्ती युवती के मुंह में जहर डाल दिया। जहर का असर होते ही युवती की हालत बिगड़ने लगी। पहले उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत गंभीर देखकर सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से उसे पटना पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पहले भी फैला चुका था बदनामी
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने दो साल पहले भी युवती के साथ फर्जी शादी के फोटो वायरल कर बदनामी की कोशिश की थी। उस वक्त परिजनों ने मामले को आपसी समझाइश से शांत कर दिया था, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह लगातार मौके की तलाश में था।
परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मृतका के पिता के लिखित बयान पर कोचस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपी युवक और मृतका के बीच रिश्तेदारी में बुआ-भतीजे का संबंध है। आरोपी किसी भी हालत में युवती को अपने साथ पंजाब ले जाना चाहता था और इनकार करने पर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी, इलाके में फैली दहशत
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोग इसे रिश्तों पर कलंक बता रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा, “यह बेहद संवेदनशील मामला है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।”