सोजत सिटी। कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के मद्देनज़र सोजत पुलिस चौकी परिसर में सोमवार शाम को शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएलजी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीआई देवीदान बारठ ने की।
बैठक में सीआई बारठ ने सभी नागरिकों से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार का मनमुटाव या अफवाह नहीं फैलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति बाहर से आकर स्थानीय क्षेत्र में ठहरता है, विशेष रूप से पाकिस्तान या बांग्लादेश से आने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक या झूठी जानकारी वायरल करने से बचने की सख्त हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी कि सेना या सुरक्षा बलों की मूवमेंट के दौरान वीडियो बनाना अपराध की श्रेणी में आता है, अतः इस तरह की गतिविधियों से परहेज किया जाए और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न की जाए।
सीआई बारठ ने बताया कि क्षेत्र में कार्यरत बाहरी श्रमिकों और फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके।
बैठक में शहर के कई प्रमुख लोग और सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मदन गेहलोत, विकास टांक, सोहनलाल मेवाड़ा, शहर काजी हाजी कमरूद्दीन, पप्पसा सिलावट, मनीष राठी, प्रभुलाल रांगी, गौरी शंकर, सईद कुरैशी, पार्षद लकी जोशी, हरिकिशन चौहान और अब्दुल गनी ताजक सहित सभी सीएलजी सदस्य शामिल थे।