वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति पाली एवं श्रीमाली युवा गरबा मंडल युवा संगठन पाली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के तहत आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर शिववाड़ी एवं माली समाज बगेची में पाली में दुसरे दिन प्रथम सत्र में कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजन चल रहें हैं ।
इस मौके 40 बंटूकों का सामूहिक रूप से उत्साह वर्धन किया गया तथा विधीवत देव पूजन के साथ माली समाज बगेची में गृह शांति, का आयोजन चल रहा है इसके बाद यज्ञोपवीत आदि आयोजन होंगे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरंभ हुए।
आयोजन में बटूक यश एवं हिमांशु जोशी भावेश धर्मेश,गौरव,निशांत,जय शंकर,दक्ष,जयेश,रिदम, पृथ्वी, मोहित,तन्मयदवे,प्रीयांश ओझा, हर्षुल, आदित्य, कार्तिक,लक्षित व्यास,अंकित, शशांक,दिव्यांश,कश्यप,भव्य,लक्ष्य, पार्थ,भव्य,दिपक, यजेश,धन्विन, कंदर्प,प्रियुष,नमन, प्रफुल्ल,चिराग,दक्ष,देव को वैदिक संकल्प दिलाया गया।
इस मौके गरबा महोत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पाली में प्रथम बार एक साथ 40 बंटूकों के आयोजित इस सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में आयोजक मंडल पाली के श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति अध्यक्ष पीएम जोशी के संरक्षण में गरबा मंडल अध्यक्ष अभिषेक व्यास,पुनीत त्रिवेदी श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति संयोजक उपाध्यक्ष रवि शंकर दवे, राकेश दवे ,महिला अध्यक्ष श्रीमती सुरेंद्र जोशी , दिनेश दवे,,दीपक जोशी, प्रकाश व्यास,सिद्धार्थ दवे, संदीप दवे , सूर्य प्रकाश व्यास, योगेश कुमार, दिनेश दवे,नवनीत त्रिवेदी , कल्पेश,सुभाष एवं उनकी उर्जावान टीम द्वारा उत्तम व्यवस्था प्रदान की गई।
जिसका ओम प्रकाश ओझा चेतन व्यास, योगेश जोशी,सुंदर लाल जोशी बीना जोशी, प्रकाश व्यास,मनीषा व्यास,मंजू व्यास, शिवानी,महेश दवे, रमेश दवे,नरेश दवे भाविक, मोहित रोहित,जीवराज व्यास,भानू प्रकाश जोशी आदि ने प्रशंसा की गई एवं आयोजक मंडल का आभार ज्ञापित किया।