वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर गत रात्रि जयपुर जाते समय सोजत में वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष श्री सुरेश ओझा के निवास स्थान पर अल्पविराम के लिए रुके। इस दौरान उनका पारंपरिक एवं गरिमामय स्वागत किया गया।

परिवार की ओर से श्री मुकेश ओझा, प्रफुल्ल ओझा एवं कौशिक ओझा ने मंत्री महोदय को राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा, माला एवं उपरणा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सोजतवासियों ने इस अवसर को गौरव का क्षण बताया और मंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने व्यस्तता के बावजूद स्थानीय नागरिकों से भेंट की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुम, समाजसेवी श्री अनोप सिंह लखावत, अपर लोक अभियोजक श्री पंकज त्रिवेदी, उप प्रधान श्री कन्हैयालाल ओझा एवं पंचायत समिति सोजत के विकास अधिकारी श्री सुरेश कविया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख उपस्थितजनों में गुणवन्ती मेहता, प्रकाश सोनी, अनिल चंदेल, राहुल अग्रवाल, बाबूलाल सांखला, सुनील शर्मा, धीरज नागौरा एवं गजेन्द्र शर्मा शामिल थे। परिवार की ओर से श्रीमती भारती ओझा, कोकिला ओझा एवं नेतल ओझा भी उपस्थित रहीं।
समारोह का माहौल आत्मीयता एवं सम्मान से परिपूर्ण था। मंत्री महोदय ने भी सभी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।