वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जोशी कि रिपोर्ट।
सोजत:रूपावास । सोजत के निकटवर्ती गांव रूपावास में प्राचीन चमत्कारिक मंदिर श्री शनिदेव महाराज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठापन संपन्न हुई । शनिवार को शनि मंदिर में एक शाम श्री शनिदेव महाराज के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी और शनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशाल भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम में 36 क़ौम जातियों के प्रतिष्ठित महानुभावो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रूपावास में श्री शनिदेव महाराज को समर्पित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मेहमान योग एवं आध्यात्मिक गुरु श्री 1008 विश्वगुरु महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेश्वरानंदपुरी जी महाराज एवं फूलपुरी जी महाराज और स्वामी राजेन्द्रपुरी महाराजजी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं भक्तो ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री शनिदेव महाराज प्राण प्रतिष्ठान व एक शाम श्री शनिदेव महाराज के नाम विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी आयोजनकर्ता बाबूलाल गर्ग पत्नी शान्ती देवी , मन्जू देवी पत्नी श्रवण कुमार, विमला देवी पत्नी गोपालजी व 36 कौम स्थानीय समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया। शनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर पूज्य आध्यात्मिक विश्वगुरु महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेश्वरानंदपुरी जी महाराज एवं गुरु श्री 1008 महामंडलेश्वर फूलपुरीजी महाराज और स्वामी राजेन्द्रपुरी महाराजजी की उपस्थिति ने भजन संध्या की भक्तिमयता को और बढ़ा दिया।
शाम को भजन सध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ और प्रातः हवन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई और भक्तों ने शनिदेव भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के जंवाई पक्ष में रिंकु अरविन्द कुमार, शारदा – भरत कुमार की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न कर पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भजन गायक कलाकारो ने भजन प्रस्तुत किए भजन गायक कचन वैष्णव एण्ड पार्टी सोजत सिटी ने भक्ति भावना से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत कर भक्तो को झूमने के लिए मंजूर कर दिया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 36 कौम सहित गर्ग समाज के विशिष्ट सदस्य, जिनमें गर्ग समाज अध्यक्ष पुखराज,जी भोपालगढ़ के पूर्व विधायक, एवं बाबू लालजी शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अन्य उल्लेखनीय उपस्थित लोगों में विमल गोपाल गर्ग मंजू श्रवण गर्ग,शारदा भारत कुमार गर्ग, झूमरलाल बिलावास, शांतिलाल गर्ग, राकेश गर्ग, हीरा लाल गर्ग के साथ ही सोजत रोड से माणिकचंदजी शामिल थे। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन कलाकार कंचन वैष्णव एंड पार्टी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिससे वातावरण भक्तिमय संगीत से गुंजायमान हो गया। रिंकू अरविंद कुमार जी, शरद भारत कुमार जी ने सभी का स्वागत किया।
महाप्रसादी, एक पवित्र भोजन, का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने प्रसादी का आनंद लिया। प्रतिष्ठा के शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को स्वागत सत्कार किया गया और समुदाय में सद्भाभावना को बढ़ावा दिया गया ।
यह कार्यक्रम आयोजकों के समर्पित प्रयासों से संभव हो सका। कार्यक्रम में जिसमें श्रीमती शांति देवी, बाबूलाल गर्ग (रूपावास), मधु देवी, भगवान कुमार, और बिमला देवी ,शारदा गोपाल का विशेष उल्लेख है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में दर्शनमलज बस्ती राम गर्ग, शांति लाल गर्ग, घनश्याम गर्ग, राकेश गर्ग और संपूर्ण गर्ग परिवार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में उत्साही व्यक्तियों, जिन्होंने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, उनमें प्रमोद, हेमलता, दिक्षिता, प्रियांश, तन्नू, गोलू और अंश शामिल थे।श्री शनिदेव महाराज प्राण प्रतिष्ठापन की विशाल भजन संध्या और महाप्रसादी एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक समागम सिद्ध हुई