सोजत सिटी. कस्बे के सिंघाडियों का बास नगरपालिका के पीछे स्थित अर्यमा सेवा समिति कार्यालय में बुधवार को सोजत निवासी संजू गहलोत पत्नी गजेंद्र गहलोत की गोदभराई रस्म अदा की गई।
इस अवसर पर केक काट आतिशबाजी कर एकदूजे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया गया।

इस मौके उपस्थितजनों ने विभिन्न गीतों की सरगम पर आकर्षक नृत्य पेशकर सबका मनमोहा। वही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सजीधजी बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं ने सेल्फी लेने का खूब आनंद भी उठाया।
कार्यक्रम में ब्यूटी प्रशिक्षण के ट्रेनर्स समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षकों व अन्य बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं ने शिरकत की।