फरार वांछित हिस्ट्रीशीटर प्रकाश बावरी व एक अन्य अपराधी इन्द्रराम को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही कर लम्बे समय से वांछित हिस्ट्रशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व एक अन्य अपराधी इन्द्रराम बावरी को विशेष अभियान के तहत विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के सुपरविजन में जेठुसिंह करनौत उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत के नेतृत्व में किशनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल की विशेष टीम का गठन किया जाकर पुलिस थाना चण्डावल के हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व एक अन्य अपराधी इन्द्रराम बावरी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत खास मुखबिर मामुर कर मुखबिर ईतलानुसार हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व एक अन्य अपराधी इन्द्रराम की मौजूदगी का पता किया गया तो उक्त दोनों अपराधियों की वर्तमान मौजूदगी में चण्डावल में होना पाई जाने पर किशनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल मय टीम द्वारा अपराधियों की सकुनत पर दबिश देकर लम्बे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व अन्य अपराधी इन्द्रराम बावरी को दस्तयाब कर गिरफतार किये गये। फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व इन्द्रराम बावरी आले दर्जे के झगडालु व चोर है, तथा लोगो को डरा धमकाकर शराब के रूपये मांगने के आदी है तथा रूपये नहीं देने पर मारपीट करते है। हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी के विरूद्ध कुल 13 व इन्द्रराम के विरूद्ध कुल 03 प्रकरण दर्ज होकर चालान न्यायालय में पेश किये जा चुके है. एवं 01 प्रकरण वर्तमान में पुलिस थाना चण्डायल में जैर अनुसंधान है जिसमे हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रकाश बावरी व इन्द्रराम बावरी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया।