सोजत सिटी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सोजत सिटी में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्थान के अधीक्षक श्री जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 मई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या hte.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किया जा सकता है।
प्रवेश प्रक्रिया के तहत 10वीं व 8वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी फ़िटर, विद्युतकार, मैकेनिक डीजल, आरएसी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग) एवं वेल्डर जैसे विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 सितंबर 2025 को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, क्योंकि उनके लिए प्रशिक्षण पूरी तरह से शुल्क मुक्त रहेगा। साथ ही, आईटीआई के दो वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की 10वीं व 12वीं समकक्षता का प्रावधान भी किया गया है, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में उच्च शिक्षा व नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के प्रभारी श्री दिलीप कुमार (वरिष्ठ अनुदेशक) से मोबाइल नंबर 7728810806 पर संपर्क किया जा सकता है।