वरिष्ठ फिजिशियन डॉ श्रीमान CR चौधरी बने दिव्यांग मित्र
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सोजत राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत सेवा भावी, जमीन से जुड़े हुए वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर चेनाराम चौधरी, संरक्षक दिव्यांग सेवा केंद्र सोजत ने आज 11 हजार 111 रुपए का क्यूआर स्कैनर द्वारा सहयोग कर दिव्यांग मित्र बने। सक्षम संस्था जयपुर, राजस्थान जोधपुर के प्रांत सचिव सुरेश मेवाड़ा ने संस्था की तरफ से आभार एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर दिव्यांग जनों की सेवा में उनके योगदान पर हर्ष व्यक्त किया। नर सेवा – नारायण सेवा , दिव्यांग सेवा – दिव्य सेवा की भावना से आप सदैव पीड़ित , दीन दुःखी जनों की सेवा में तत्पर रहते है। संस्था डॉ चेनाराम चौधरी का हार्दिक आभार अभिनंदन करती है।