अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत।गौपुत्र सेना के पाली जिला अध्यक्ष पद पर सोजत निवासी मदनसिंह राठौड़ की नियुक्ति के अवसर पर स्थानीय पावटा परिसर स्थित जालंधरनाथ महाराज के पवित्र प्रांगण में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 36 कौम, स्थानीय गौपुत्र सेना एवं माली समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने नव नियुक्त अध्यक्ष का साफा, माला व दुपट्टा पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर स्वागत व अभिनंदन किया।

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
चौधरी गोरधनलाल गहलोत, चौधरी लुम्बाराम सांखला, चौधरी गणपतसिंह पालरिया, चौधरी ताराचंद टांक सैनी, लक्ष्मण भाटी, भंवरलाल पालरिया, आत्माराम सांखला, रतन भाटी, जवरीलाल सांखला, रामेश्वर परिहार, कालूराम सोलंकी, पन्नालाल पंवार, वचनाराम भाटी (पूर्व चेयरमैन), प्रेम मेवाड़ा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता।
गौपुत्र सेना के पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष बालकिशन उणेचा, उपाध्यक्ष रवी मेवाड़ा, सचिव दिनेश चितारा, चेतन मेवाड़ा, हेमाराम गहलोत, गौतम परिहार, मनीष जांगिड़, चंद्रप्रकाश खिची, हीरालाल पवार, हुकमीचंद टांक, गोपाराम भाटी आदि ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर माली समाज पाली जिला अध्यक्ष चौधरी ताराचंद टांक सैनी ने मदनसिंह राठौड़ को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के लिए गौपुत्र सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए इसे सोजत के लिए गौरव की बात बताया। साथ ही, जिला प्रभारी दिनेश मेवाड़ा के योगदान की भी सराहना की गई।
समारोह में बड़ाबास निवासी चौधरी गोरधनलाल गहलोत ने ₹11,000 तथा पंच पन्नालाल पंवार ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में ₹5,100 गौसेवा धाम हॉस्पिटल, सोजत धन्धेड़ी को दान स्वरूप देने की घोषणा की। इस हॉस्पिटल के संस्थापक दिनेश मेवाड़ा ने चिकित्सालय की व्यवस्था एवं सेवाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी। सभी नागरिकों ने गौ चिकित्सालय की सेवाओं की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों, समाजबंधुओं एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट किया।