सोजत में जमकर बरसें बदरा युवाओं ने लिया बारिश का आनंद
दिन भर चला बारिश का दौर मौसम हुआ खुशनुमा

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। भीषण गर्मी और तपिश से राहत देते हुए मेहंदी नगरी सोजत में तेज हवा और बिजली की चमक के साथ जमकर बरसे बदरा। युवाओं और बच्चों ने लिया बारिश का खूब आनंद। दिन भर बारिश का दौर कभी तेज तो कभी धीरे धीरे चलता रहा जिससे मौसम खुशनुमा हों गया। युवाओं और बच्चों ने बारिश में नहाने का खूब आनंद लिया। बारिश के चलते बाजार में भी पानी बहने लगा जिससे आने-जाने वाले लोगों और दूपहिया वाहनो को परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबे समय से चली आ रही भीषण गर्मी से भी लोगों ने राहत महसूस की और चेहरों पर मुस्कान नजर आई। जानकारी के अनुसार राजस्थान में मॉनसून पूरी ताकत से दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग और स्थानीय विश्लेषण के अनुसार, आने वाले पांच दिन राज्य के लिए बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं। बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। प्रशासन से सतर्कता और जनता से सावधानी की अपील की गई है।
