चेतन जी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के जन्मदिन पर उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार दो दिनों तक जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले राठौड़ के सर्किट हाउस के पास स्थित निवास पर मंगलवार एवं बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन तक भारी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
राठौड़ की सरलता और मृदुभाषिता के कारण वे सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं। बुधवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश के बावजूद लोग अपने नेता को बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। लोगों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाई और साफा पहनाकर उनका बहुमान किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, अखिल भारतीय गुरु फूल नारायण न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, कमल श्रीमाली सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बुधवार को पंडित नरेंद्र दवे, बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, सचिव चंद्रशेखर श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, वरिष्ठ सदस्य महेंद्र ओझा, चेतन व्यास, सूर्य प्रकाश श्रीमाली और माधव शास्त्री भी उनके निवास पहुंचे और राठौड़ को शुभकामनाएं दी।
राठौड़ ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने सभी से पार्टी संगठन को और मजबूत करने का आह्वान भी किया।