✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार सोजत में आज से चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक उपखंड कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “चुनावी प्रशिक्षण एक समयबद्ध और अत्यंत गंभीर प्रक्रिया है, इसे सभी संबंधित अधिकारी सजगता और ज्ञानपूर्वक लें।”
🔹 बूथ लेवल अधिकारियों के लिए विशेष बैच
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रत्येक दिन 50-50 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के बैच बनाए गए हैं, जिन्हें एकदिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल सोजत नगर पालिका सभागार रहेगा और समय प्रातः 9 बजे से दोपहर तक निर्धारित किया गया है।
🔹 14 जुलाई तक चलेगा प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 14 जुलाई तक लगातार आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्यों की बारीकियों, मतदाता सूची के संशोधन, और मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष जानकारी दी जाएगी।
🔹 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए IIIDEM (India International Institute of Democracy and Election Management), New Delhi द्वारा प्रशिक्षित दक्ष मास्टर ट्रेनर – राजीव, सुरेश बोराणा और विक्रम सिंह की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। तीनों प्रशिक्षकों ने सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं ताकि प्रशिक्षण प्रभावी, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण रहे।
🔹 चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर
मासिंगाराम जांगिड़ ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बीएलओ की जिम्मेदारी अहम होती है, इसलिए उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू की समुचित जानकारी होनी चाहिए। यह प्रशिक्षण न केवल उनके दायित्वों को स्पष्ट करेगा बल्कि उन्हें तकनीकी और व्यावहारिक रूप से भी सक्षम बनाएगा।
यह जानकारी मनोहर पालड़िया द्वारा दी गई।
नोट: सोजत विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ समय पर प्रशिक्षण में भाग लें और अपने दस्तावेज साथ लाएं। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसकी सफलता में प्रशिक्षित और सजग अधिकारियों की अहम भूमिका होती है।