अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर की उभरती हुई बाल गायिका मात्र 8 वर्ष की प्रगति पुरुषवाणी ने एक बार फिर अपनी सुरमयी आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया। ब्यावर स्थित प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी जी मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित भजन संध्या में, प्रगति ने “गायो को ग्वालो मेरा सेठ निरालो” भजन की मधुर प्रस्तुति देकर दर्शकों और मंच पर मौजूद अन्य अनुभवी और धुरंधर कलाकारों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ और नामचीन कलाकार मौजूद थे, जिनके समक्ष मंच साझा करना किसी भी कलाकार के लिए गौरव की बात होती है। लेकिन बाल कलाकार प्रगति ने न सिर्फ मंच साझा किया, बल्कि अपनी सुरीली गायकी से पूरे माहौल को भक्ति और सराहना से भर दिया।
आयोजकों व दर्शकों ने प्रगति की गायन कला की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार और शील्ड भेंट की। इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती नितू पुरुषवाणी ने बताया कि आयोजकों ने प्रगति को आगामी पुष्कर मेले में होने वाले राज्य स्तरीय भजन संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का निमंत्रण भी दिया है।
यह उपलब्धि न केवल प्रगति के लिए, बल्कि समूचे सोजत नगर के लिए गर्व की बात है। प्रगति के पिता श्री दिलीप पुरुषवाणी सोजत में व्यवसायी हैं और माता श्रीमती नितू पुरुषवाणी एक गृहणी हैं, जो अपनी बेटी की इस सफलता पर अत्यंत हर्षित और गौरवान्वित हैं।
शहरवासियों ने भी प्रगति को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।