समाजसेवी, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी के जन्मदिन पर किया बहुमान
भाटी का जीवन समाजसेवा, शिक्षा और खेल के प्रति समर्पित : मोयल
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। समाजसेवी, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी प्रख्यात व्यक्ति हैं, जिनका जीवन समाज सेवा, शिक्षा और खेल के प्रति समर्पित है। आप समाज में आदर्श व्यक्ति के रूप में माने जाते हैं और लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं उक्त उद्गार पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने पेंशनर समाज के संगठन मंत्री समाजसेवी पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी के बहतर वें जन्मदिन पर पेंशनर समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही ने कहा कि भाटी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने कार्यों और समर्पण के माध्यम से समाज में एक स्थायी छाप छोड़ी है। कार्यक्रम में पेंशनर समाज व शबनम साहित्य समिति द्वारा भाटी का साफा, मोतियों की माला व ओपरणा पहनाकर भव्य बहुमान किया। अंत में भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पेंशनर समाज सचिव रामस्वरूप भटनागर, कार्यालय प्रभारी फौजी अशोक सेन, केशियर मदनलाल चौहान, सहसचिव महेंद्र माथुर, विधि सलाहकार ईश्वरदास पुरूषवाणी, जुगल किशोर दवे, अनील जैन, डॉ रशीद गौरी, शिवलाल जोशी, मोहम्मद यासीन खरादी, शंकरलाल पारिक, प्रकाश राठौड़, दिनेश सोलंकी आदि कई पेंशनर व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
