समाजसेवी कालू खां के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। समाजसेवी फरीद खान उर्फ कालू खांजी के निधन पर उपखंड अधिकारी मर्सिगा राम जांगिड़ ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर पुत्र इरफान खान, इमरान खान व शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। फारूक खान संजरी ने बताया कि कालू खां हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपनी संपूर्ण जिंदगी सादगी से गुजारी व लम्बे समय से बिमार थे। इस अवसर पर भगवानसिंह राजपुरोहित हरेंद्रसिंह, जगदीश, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, विजयराज मोयल, ठेकेदार मोहम्मद रफीक, हाफिज खां टेलर, फारुख खां ठेकेदार अनार खां، अनसार खान, मास्टर अब्दुल सलीम सिपाही, मोहम्मद रफीक, ठेकेदार आदम खान आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।