राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र हो-अकादमी पुरस्कारों की राशि शीघ्र जारी हो : रंगा
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बीकानेर 9 जुलाई 2025
राजस्थानी युवा लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कला-साहित्य मंत्री से अनुरोध करते हुए मांग की है कि प्रदेश की प्रतिनिधि राजस्थानी अकादमी का संवैधानिक स्वरूप शीघ्र बनें। जिसके लिए अकादमी अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र की जाए। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष का पद लंबे अर्से से रिक्त है। जिससे करोड़ों लोगों की मातृभाषा राजस्थानी के साहित्य संस्कृति एवं लोक साहित्य आदि अन्य कलाओं के हित में नहीं है। अतः इस पर माननीय मंत्री गौर फरमाकर शीघ्र अध्यक्ष का नियुक्ति करें।
रंगा ने आगे मांग करते हुए माननीय मंत्रीगणों से यह भी अनुरोध किया है कि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा वर्ष 2023 के घोषित विभिन्न पुरस्कारों के पुरस्कृत साहित्यकारों को आज दिनांक तक पुरस्कार राशि नहीं दी गई है। साथ ही कई सहायता राशि भी नहीं दी गई है। जिससे शीघ्र जारी करवाने हेतु उचित आदेश निर्देश प्रदान करें।
रंगा ने यह भी अनुरोध किया कि यदि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी को अतिरिक्त वितीय प्रावधानों की मांग हो तो कृपया शीघ्र उचित कार्यवाही कर राजस्थानी जगत को एक तोहफा देवें। जिससे राजस्थानी अकादमी की गतिशीलता एवं रचनाशीलता पुनः कायम हो सके।
रंगा ने कहा कि वर्तमान में राजस्थानी अकादमी की एक मात्र प्रतिनिधि पत्रिका ‘जागति जोत’ जो कि लंबे अंतराल से प्रकाशित नहीं हो रही है वह भी शीघ्र जारी हो ताकि प्रदेश के साहित्यकारों की रचनाएं प्रकाशित हो साथ ही पाठकों को पठन योग्य सामग्री मिले।