अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान, का स्थापना दिवस मनाया

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान, का स्थापना दिवस सेठ मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रकाश संघ प्रचारक प्रांत प्रमुख धर्म जागरण समन्वय, जोधपुर प्रांत, सम्पत राज राव, प्रांत सह संयोजक वंशावली संरक्षण और संवर्धन संस्थान,जोधपुर प्रांत ने विषय की जानकारी दी। तथा सह जिला संयोजक नरपत सिंह जी राव ने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में मां सरस्वती का पूजन किया और मां सरस्वती वंदना दुर्गेश रावल ने की ।
कार्यक्रम में 20 राव वंशलेखक जिसमे 18 पुरुष व 2 महिला की गरिमामय उपस्थिति रही। 2 पुरुष अन्य समाज के बिरादरी प्रमुख भी उपस्थित रहे। कुल संख्या 22 रही। इस अवसर पर सम्पत भाई व संघ प्रचारक देवेन्द्र प्रकाश के सानिध्य मे सोजत का अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान का स्थापना दिवस कार्यक्रम सोजत मे पहली बार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नरपतसिंह राव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
