सोजत। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अभियान – एक पेड़ मां के नाम” एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, जो हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों में देवताओं का वास होता है, अतः हर छात्रा को एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
समाजसेवी जुगल किशोर निकुंम ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है। वहीं एसीबीईईओ द्वितीय मोहम्मद रफीक ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने आसपास के उद्यानों, स्कूल परिसरों और खाली मैदानों में अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामा चारण ने बताया कि विद्यालय में गठित ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण शुद्धिकरण और पौधों के संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्लब छात्राओं को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण की शपथ ली गई।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पुष्पत राज मुणोत, चेतन व्यास, कुसुम लोढ़ा, सुधा सीरवी, रंजीता अरोड़ा, हनवंत सिंह बारहठ, प्रफुल्ल ओझा, ब्रह्म प्रकाश मूंदड़ा, कैलाश दवे, छगन वैष्णव, गुणवंती मेहता, राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, जवरीलाल बौराणा व अब्दुल सलीम शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और पौधारोपण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा।