शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग किया गया धन ही समाज की सच्ची सेवा : दवे


राजकीय बालिका विद्यालय में भामाशाह द्वारा निर्मित भवन विस्तार शिलान्यास संपन्न
सोजत। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय भवन विस्तार हेतु शिलान्यास कार्यक्रम भव्यतापूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामाचारण ने बताया कि बालिका विद्यालय में लगभग 3 करोड रुपए की लागत से भामाशाह मुंदड़ा परिवार के सदस्य गण लक्ष्मीनारायण मुंदड़ा, ब्रह्मप्रकाश मुदड़ा, विश्वप्रकाश मूंदड़ा, सत्यनारायण, सुनील और सुशील मूंदड़ा द्वारा नवीन कक्षाकक्षों, विद्यालय सभागार तथा अन्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने शिरकत की तथापि विशिष्ट अतिथि बतौर समाजसेवी जुगलकिशोर निकुंभ, एसबीइओ मोहम्मद रफीक, ब्रह्मप्रकाश मुदड़ा तथा युवा भाजपा नेता प्रफुल्ल ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण दवे ने भामाशाहों द्वारा बालिका शिक्षा क्षेत्र में कराए जा रहे इस पुनीत कार्य की भरपूर सराहना करते हुए समाज के लिए इसे एक प्रेरणादायक मिसाल बताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री दवे ने बालिकाओं को कठिन परिश्रम करते हुए लक्ष्य अनुरूप सफलताएं अर्जित करने की सीख देते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम से जुड़कर हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी जुगलकिशोर निकुंभ ने भामाशाहों का बहुमान करने के साथ इस पुनीत कार्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। युवा भाजपा नेता प्रफुल्ल ओझा ने शिक्षा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से किए जा रहे दान को बालिकाओं के उज्जवल भविष्य में अत्यंत सहायक बताया। एसीबीइओ मोहम्मद रफीक ने शिक्षा विभाग की ओर से अतिथियों और भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ को साधुवाद दिया। इस अवसर पर अतिथियों तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
इस भव्य शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामय में उपस्थिति रही। इनमे पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, जैन समाज प्रतिनिधि चैनराज अखावत, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी, फौजी अशोक सेन, बृजमोहन राठी, आलोक लड्ढा, नितेश अग्रवाल, बहादुर सिंह खींची, नवीन गुप्ता, लोकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह चौहान, जगदीश पाराशर, छगनलाल वैष्णव, हारुन टाक, प्रेमचंद टेलर, हरीश अग्रवाल, रेसला शिक्षक संघ अध्यक्ष व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ, गायत्री मेवाड़ा, दीपिका शर्मा, सुरेश मेवाड़ा, उप प्रधानाचार्य कुसुमदेवी लोढा,चेतन व्यास, प्रवीण गुप्ता मोहनलाल भाटी, भामाशाह जवरीलाल बोराणा, अब्दुल सलीम शेख, वीरेंद्र पंचारिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सरस संचालन समाजसेवी पुष्पतराज मुनोत, व्याख्याता सुधासीरवी व रंजीता अरोड़ा ने किया।


