✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत।
श्रावण मास के पहले सोमवार को सोजत शहर भक्ति, आस्था और शिव प्रेम से सराबोर हो गया। एक ओर जहां दिनभर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही, सड़कों पर पानी बहता रहा, वहीं दूसरी ओर शिव भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। भीगते हुए, जलधाराओं से गुजरते हुए श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों की ओर उमड़ते रहे।
सुबह से ही नगर के सोमनाथ महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, नंदेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, और बस स्टैंड स्थित शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा, भांग एवं फूल अर्पित किए।
बारिश के चलते रास्तों पर कीचड़ और बहते पानी के बावजूद भक्तों के हौंसले और भक्ति में कमी नहीं आई। सोजत के कोने-कोने से आए श्रद्धालु घंटों लाइन में लगकर जलाभिषेक करने पहुंचे। शिवालयों में भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंजता रहा – “हर हर महादेव”, “बोल बम”, और “जय शिव शंकर” के जयघोषों ने शिव धामों को गुंजायमान कर दिया।
महिलाओं और युवाओं ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया। कई भक्तों ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना की और विशेष रूप से पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया। मंदिर समितियों ने साफ-सफाई, प्रसाद और जल की व्यवस्था कर रखी थी।
मौसम बना शिव भक्ति का साक्षी
सोमवार को सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। मौसम सुहावना और शीतल बना रहा, जिसने शिव भक्ति के माहौल को और भी दिव्य बना दिया। बारिश से सड़कों पर पानी बहता रहा, लेकिन भक्त छाता लेकर या बारिश में भीगते हुए शिव मंदिरों तक पहुंचते रहे। यह दृश्य भक्तों की अडिग श्रद्धा का प्रमाण बना।
संक्षेप में:
- सावन के पहले सोमवार को भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़
- सोजत के सभी प्रमुख मंदिरों में दिनभर रहा पूजा-पाठ का दौर
- जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र अर्पण कर भक्तों ने मांगी मनोकामना
- बारिश में भीगते हुए भी भक्तों की आस्था रही अडिग
👉 अगले सोमवार को भी भारी संख्या में भक्तों के जुटने की संभावना है। मंदिर समितियां और प्रशासन तैयारियों में जुट गए हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भोलेनाथ की जय… हर-हर महादेव!