अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेहड़ा बेरा में आज एक प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला जब स्वर्गीय पुनाराम जी पुत्र रणछोड़राम जी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्यारी देवी एवं सुपुत्र श्री डूगांराम जी गेहलोत व श्री मोहनलाल जी गेहलोत (निवासी – बेरा धारेश्वर, धन्धेड़ी – सोजत सिटी) द्वारा विद्यालय को सप्रेम एक वाटर कूलर भेंट किया गया।

इस सेवा कार्य पर विद्यालय परिवार ने गेहलोत परिवार का हार्दिक स्वागत करते हुए सम्मान किया और उनके इस सामाजिक योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहनलाल भाटी, उपप्रधानाचार्य श्री अब्दुल सलीम, श्री भरत कुमार, श्री जगदीश चंद्र, श्री सुरेश कच्छवाह, श्रीमती प्रमीला, श्री भूपेंद्र शर्मा, श्रीमती गणकी देवी, श्री मंगलाराम, श्री रामसिंह राठौड़, श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी, श्री भंवरलाल, श्री वीरेंद्र जोशी सहित अनेक शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार ने गेहलोत परिवार द्वारा किए गए इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और समाज के लिए अनुकरणीय पहल बताया।
