हज आवेदन की तिथि एक महीने बढ़ाई जाए : मुकीत खान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
खंडवा, मध्य प्रदेश। 19/07/225
हज यात्रा-2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ है, हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है, वर्ष 2026 में हज मई माह में होगा जबकि हज यात्रा सम्भवतः अप्रैल माह से शुरू हो जाएंगी,
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने अल्पसंख्यक मामलो के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर हज आवेदन की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाए जाने की माँग की है इस आशय की कॉपी केंद्रीय हज कमेटी को भी प्रेषित की गई है,
सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने पत्र के हवाले से बताया कि हज आवेदन शुरू होते ही हज कमेटी का सर्वर कुछ दिन तक गड़बड़ रहा, आवेदन के प्रारम्भ में पासपोर्ट में उपनाम होने की अनिवार्यता का नियम आने से आनन-फानन में बहुत से ऐसे आवेदक जिनके पासपोर्ट में उपनाम नहीं था उन्होंने संशोधन के लिए आवेदन कर दिया जिनमें से बहुत से पासपोर्ट अभी प्रक्रिया से गुज़र रहै हैं, पासपोर्ट आवेदन के लिए लम्बी तारीख मिलना और बहुत सी कठिनाइयों के चलते हज आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदकों को पासपोर्ट मिल पाना मुश्किल लग रहा है, इस स्थिति में हज आवेदन की तारीख बढ़ाया जाना उचित निर्णय होगा,
राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने हज 2026 के इच्छुक लोगों से हज सुविधा एप के ज़रिये आवेदन करने की अपील की है, उन्होंने बताया कि हज आवेदन के लिए आवेदक के पास स्वयं का पासपोर्ट जिसकी वैधता अवधि 31/12/2026 हो, कवर हैड की बैंक पासबुक या कैसल चैक, पैन कार्ड, रंगीन फोटो होना आवश्यक है