मेनीमाता के अब्दुल अज़ीज़ को हम क़दम अवार्ड से नवाजा
पिछले चार साल से मुसलसल हज के लिए जा रहै एक ही घर से
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही व मुकीत खान चेयरमैन- ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी.
खंडवा / मेनीमाता। ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की टीम ने सेंधवा के साथ ग्राम मेनीमाता का भी दौरा किया, सेंधवा ज़िला बड़वानी में *खिदमतगार मीट* का आयोजन कर हज 2025 में भी हर साल की तरह बेलौस हाजियों की खिदमत करते आ रहै अब्दुल गफ्फार खत्री, डॉक्टर एजाज़ खान, डॉक्टर फारूक, डॉक्टर शफी शेख, शाकिर शेख को हम क़दम अवार्ड से नवाज़ा गया,
रात सेंधवा से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर बसे गांव मेनीमाता पहुँच हज वेलफेयर सोसायटी से जुड़े अब्दुल अज़ीज़ खत्री का इस्तक़बाल किया उन्हें भी हम क़दम अवार्ड से नवाज़ा गया, खास बात यह कि अब्दुल अज़ीज़ के घर से 2022 से मुसलसल हज के लिए जा रहै हैं इस साल उनके भाई अपनी अहलिया के साथ हज पर हैं, 2026 में उनके छोटे भाई अपनी अहलिया के साथ हज के लिए दरखवास्त देंगे, एक ही घर से मुसलसल हज के लिए बुलावा आना ख़ुशी की बात है, इस घर की इन्ही बरकतों से फैज़याब होने हम मेनीमाता पहुँचे थे, मेरे साथ बड़वानी से आए हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब अब्दुल रहीम तिगाले साहब, ज़िला हज कमेटी बड़वानी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष, हज वेलफेयर सोसायटी से जुड़े जनाब मोहम्मद असलम शेख, सेंधवा के हाजी अब्दुल गफ्फार खत्री प्रदेश महसचिव हज वेलफेयर सोसायटी भी साथ थे,
गए तो थे हम अब्दुल अज़ीज़ जी का इस्तक़बाल करने उल्टा उन्होंने हमारा इस्तक़बाल कर दिया, साथ ही दावत का भी बेहतरीन नज़्म था, इस घर की खासियत यह कि हमने इसके पहले यहॉं तकरीबन 100 साल से भी कहीं ज़्यादा उम्र की अब्दुल अज़ीज़ की परदादी से मुलाक़ात की थी जो अब नहीं हैं लेकिन कल हमने अज़ीज़ भाई की दादी से मुलाक़ात की परदादी भी हज्जन थी, दादी भी हज्जन हैं, घर का बच्चा-बच्चा हज की सआदत हासिल करना चाहता है,
अल्लाह बेहतर जज़ा अता करे अज़ीज़ भाई के वालिद जनाब इब्राहीम साहब और पूरे घर को, जिस तरह से अज़ीज़ भाई की दादी अपने बेटे-बहू के साथ पोतों को भी हाजी बनते देख रही हैं अज़ीज़ भाई के वालिद-वालिदा भी इसी तरह आने वाले वक़्त में घर के हर फर्द को हज की सआदत हासिल करते देंखे.. यही दुआ है।