एआईएमआईएम प्रतिनिधिमंडल ने किया सोजत की नौगज पीर बाबा दरगाह का दौरा, अवैध खनन पर जताई कड़ी आपत्ति
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोजत स्थित नौगज पीर बाबा दरगाह का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, पाली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब सुलेमानी, पाली शहर अध्यक्ष, शहर संगठन मंत्री हनीफ खत्री, सोजत विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद रंगरेज, विधानसभा सचिव नौशाद अली, विधानसभा सचिव मोहम्मद जावेद एवं संयुक्त सचिव अब्दुल मुक्तदीर शामिल रहे।
दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह को अवैध खनन से हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की। नेताओं ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और अगर जल्द ही खनन करने वालों पर कार्यवाही नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा।
आसिफ खान सिलावट ने कहा कि “कुछ लालची तत्व अपने स्वार्थ के लिए हमारी आस्था और विरासत को नुकसान पहुँचा रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज ने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो पार्टी कानूनी लड़ाई और जनआंदोलन दोनों का रास्ता अपनाएगी।