अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। क्षेत्र की प्रसिद्ध दरगाह हजरत मस्तानशाह बाबा की इमारत पर बना छज्जा जो पिछले कुछ समय से लगातार बारिश के कारण काफी जर्जर हो चुका था, आज दरगाह कमेटी की देखरेख में सुरक्षित रूप से हटा दिया गया।

दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साकिर राजा की निगरानी में कारीगरों को बुलाकर यह कार्य संपन्न करवाया गया। मोहम्मद साकिर राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के चलते छज्जे में जगह-जगह दरारें आ गई थीं और कई हिस्सों का प्लास्टर भी गिर चुका था, जिससे यह हिस्सा कभी भी गिर सकता था और जायरीनों के लिए खतरा बन सकता था।
उन्होंने बताया कि यह छज्जा सीमेंट और लोहे के सरीयो से बना हुआ था और अब पूरी तरह से कमजोर हो चुका था। इसकी स्थिति को देखते हुए दरगाह कमेटी ने सुरक्षा के लिहाज़ से इसे तुड़वाने का निर्णय लिया और आज यह कार्य पूरी तरह सुरक्षित तरीके से पूरा किया गया।
सदर साकिर राजा ने कहा, “जायरीनों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है”, इसलिए खतरनाक हो चुके इस हिस्से को हटाया गया है। सोजत मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नागरिकों और दरगाह कमेटी कि सहमती से इस कार्य को अंजाम दिया गया।