प्रधानाध्यापक राधेकिशन मेवाड़ा की सेवानिवृत्ति पर किया बहुमान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बगड़ी नगर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवालो की धीमड़ी बगड़ी नगर के प्रधानाध्यापक राधेकिशन मेवाड़ा की गौरव में उत्कृष्ट शिक्षा विभाग में राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर मेवाड़ा कलाल समाज जिलाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा रेंडरी जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर मेवाडा राणावास सोजत परगने के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गाराम मेवाड़ा , राजेन्द्र मेवाड़ा खोखरा ,घेवर मेवाड़ा बोयल ,मनीष मेवाड़ा गुड़ा कलां ने माला व साफा पहनकर बहुमान किया। इस अवसर पर पूनम चंद, नरेंद्र, हरिराम, वासुदेव, पुरोषतम, नृहसिंह, गोविंद दवे, किशन सिंह, भैराराम,भागीरथ, जितेंद्र, समाज बंधु व ग्राम वासी उपस्थित थे।