सोजत सिटी/जोधपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार जोधपुर विभाग में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तुलसाराम परमार को प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही परिजनों, सरगरा समाज के बंधुओं और मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

पदोन्नति के अवसर पर समाजजनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें साफा पहनाकर, माला से स्वागत कर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। तुलसीराम परमार की कार्य के प्रति निष्ठा, अनुशासनपूर्ण जीवनशैली और कार्यालय में दी गई सराहनीय सेवाओं को देखते हुए यह पदोन्नति प्रदान की गई है।

वर्तमान में वे सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। समाज के लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयों का सिलसिला जारी रखा है।
जोधपुर ऑफिस में अब तक परमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। अब इनके पदोन्नति से जोधपुर कार्यालय में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है।