सवराड बाबा रामदेव का 141 वा मेला में उमड़ा जन सैलाब

विशाल भजन संध्या में श्रद्धालु हुए भावविभोर
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की विशेष रिपोर्ट
सोजत। निकटवर्ती ग्राम सवराड में स्थित संत श्री 1008 गेनारामजी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर लोकदेवता बाबा रामदेव जी का 141वां विशाल भजन संध्या व मेला का आयोजन हुआ । पुजारी माणकलाल प्रजापत ने बताया की विशाल भव्य जुलुश, अखंड जोत के साथ वरघोड़ा निकाला गया। शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अनिल सेन नागौर ने गुरु बंदना के साथ भजनों का आगाज कर , बाबा के भजनों में भक्तो को भक्ति में भावविभोर कर दिया। त्रिशा सुथार उदयपुर सवारियां सेठ, लगन तुमसे लगी बाबा जैसे भजनों में देर रात्रि तक भक्तों को भी बांध रखा भक्तिमय भजन संध्या में स्थानिय कलाकार गुड्डू मंडार, मुकेश नायक इत्यादि ने भजनों की प्रस्तुती दी। मंच संचालक अनिल मारू ने किया। पुजारी परिवार द्वारा संत महात्मा निर्मलस्वरुप जी महाराज का माला साफा मोमेंटो देखत स्वागत किया साथ ही भामाशाह व अतिथियों का भी स्वागत किया गया। जिसमें मंदिर पुजारी परिवार के साथ-साथ गांव के ममता महेंद्र कुमार प्रजापत (प्रशासक), भानाराम प्रजापत, ताराचंद,नारायणलाल, बायोसा पुजारी भोलाराम भोपाजी,गमनाराम सिरवी, वक्ताराम, थानाराम, नेमाराम, चंद्र प्रकाश जांगिड़, पोकर राम,चमनाराम, माणक दास, हस्तीमल, चंपालाल, देवीसिंह, मेवीसिंह, चुन्नीलाल सिरवी, हजारीलाल, जयेश वैष्णव,संपत जैन,मुकेश कुमार, प्रवीण शर्मा, प्रकाश, नेमाराम माली,देवीसिंह, महावीर सिंह,धन्नाराम, संजय, प्रेमचंद सहित ग्रामीणों उपस्थित थे।

