अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। दरियाव राम स्नेही संप्रदाय के पूज्य संत श्री पांचाराम जी महाराज ने एक बार फिर जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए सोजत के राजकीय उपजिला चिकित्सालय के लिए 50 लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है। इससे पूर्व भी महाराज ने 2 करोड़ रुपये की लागत से ओपीडी विंग निर्माण का संकल्प लिया था, जिसका कार्य अस्पताल परिसर में तेजी से चल रहा है।
यह घोषणा उस समय हुई जब गुलाबदास रामनारायण रामस्नेही धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने रामधाम खेजड़ला पहुँचकर संत श्री से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनरी की व्यवस्था हेतु 50 लाख रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता है, जिससे मरीजों को समुचित जांच और उपचार की संपूर्ण सुविधा मिल सके।
संत पांचाराम जी महाराज ने इस पुनीत उद्देश्य को सहर्ष स्वीकारते हुए तुरंत 50 लाख रुपये और देने की घोषणा कर दी।
राजकीय उपजिला चिकित्सालय सोजत के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के कायाकल्प में संत श्री सहित अनेक भामाशाहों की भूमिका अत्यंत सराहनीय एवं अमूल्य रही है। उन्होंने इसे सोजत क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं के लिए ऐतिहासिक योगदान बताया।
इस अवसर पर गुलाबदास रामनारायण रामस्नेही धर्मार्थ ट्रस्ट के देवीलाल सांखला, नंदकिशोर परिहार, राजकुमार चौधरी, प्रकाश भाटी, दिनेश सांखला, रमेश पालरिया, तारूराम सांखला और शिवलाल गेहलोत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने संत पांचाराम जी महाराज के इस निर्णय को जनसेवा की अद्वितीय मिसाल बताया और कृतज्ञता व्यक्त की।
यह योगदान न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि जनकल्याण के क्षेत्र में नई प्रेरणा भी प्रदान करेगा।