संजय परिहार के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत । सोजत के प्राचीन और प्रतिष्ठित जैकल माता मंदिर में बुधवार को गुजरात से पैदल संग लेकर पहुंचे सांखला परिवार का शहर में भव्य स्वागत किया गया। सोजत के विभिन्न मोहल्लों से जुड़े माली समाज के चौधरी, संपूर्ण सांखला परिवार एवं समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक इस पावन शोभायात्रा में भाग लिया।

पैदल यात्रा जैतारणीय गेट से प्रारंभ हुई, जो मुखिया बाजार, धान मंडी, सब्जी मंडी होते हुए पुलिस थाना मार्ग से जैकल माता मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा में राकेश बैंड की धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते झूमते नजर आए। साथ ही घोड़े, ऊँट और डीजे की भव्य व्यवस्था ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।

रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा एवं जलपान व्यवस्था के साथ यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर माली समाज के चारों मोहल्लों के प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से सहभागिता निभाई।

जैकल माता मंदिर परिसर पहुंचकर भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार, समाज और देश की समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोजत सांखला परिवार का विशेष योगदान रहा।
