अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के कृषि मंड़ी रोड पर स्थित श्री राधाकृष्ण धाम में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
समिति के सदस्य श्री अमृत पाराशर ने बताया कि 15 और 16 अगस्त 2025 को धाम में जन्मोत्सव की विशेष धूम रहेगी। गुरुवार, 16 अगस्त को गुरुवर राजाराम जी महाराज और श्रद्धेय संत श्री कृपाराम महाराज के सानिध्य में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु संत कृपाराम जी महाराज के प्रवचनों का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। पूरे धाम परिसर में रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में है। समिति के मोन्टू बिस्सा ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है, साथ ही फूलों से विशेष सजावट होगी। जन्मोत्सव पर श्री बाल गोपाल की लीलाओं को दर्शाती आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी और मटकी फोड़ कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा।
भव्य और आकर्षक आयोजन के लिए पूरी श्री राधाकृष्ण धाम समिति समर्पित रूप से जुटी हुई है।