अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राष्ट्रीय प्रतिभा 2025 अवार्ड से सम्मानित होने के बाद सोजत पधारने पर श्री बाबा रामदेव सेवा समिति मोड़ भट्टा की ओर से ताराचंद टांक सैनी का भव्य स्वागत किया गया।

समिति के डायाराम कच्छवाह, राजेश बोराणा, सुखराम जाट, राणाराम लवार, रामलाल सुथार, जगदीश जांगिड़, राहुल पालरिया, मोंटू अमराणी, भेराराम प्रजापत, ढगलाराम लौहार, जगदीश भोपाजी, जितेन्द्र, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
श्री बाबा रामदेव सेवा समिति पिछले 17 वर्षों से जनसहयोग से बाबा रामदेव जी के भक्तों के लिए निशुल्क भोजन, मेडिकल सुविधा और रात्रि विश्राम की व्यवस्था कर रही है। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने टांक का स्वागत करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।